HEADLINES


More

सैय्यदवाड़ा का नाम बदलकर हुआ महावीर नगर, फरीदाबाद निगम प्रशासन ने दी मंजूरी

Posted by : pramod goyal on : Friday 8 December 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 8 दिसंबर। फरीदाबाद ओल्ड के सैय्यदवाड़ा का नाम अब महावीर नगर हो गया है। नाम बदलने के प्रस्ताव को नगर निगम प्रशासन ने हरियाणा सरकार की अनुमति पर अपनी स्वीकृति देते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

सैय्यदवाडा का नाम महावीर नगर किए जाने पर

सेवादार टोनी पहलवान ने क्षेत्रवासियों के साथ आज ओल्ड फरीदाबाद से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया और उनका मुंह मीठा करवाया। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी वर्षों से इस क्षेत्र के लोग नाम बदलने की मांग करते रहे हैं। इसी के चलते विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उक्त क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम को दिया था, जिसे अब नगर निगम प्रशासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस अवसर पर विधायक को बधाई देने वालों में क्षेत्रवासी धर्मवीर चौधरी, सतपाल चौधरी, सुनील कुमार, पवन अरोड़ा, कृष्णदत्त शर्मा, धीरज वधवा, पिंटू सैनी, चंदर दुग्गल, अनिल गुप्ता एडवोकेट, अनिल वर्मा, टीटू मटकेवाला, किशन सैनी तथा गोलू तनेजा भी मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर प्रधान मूलराज नंद्राजोग का सभी ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

इस अवसर पर समाजसेवीमूलराज नंद्राजोग व टोनी पहलवान ने कहा कि पिछले कांग्रेस शासन के दौरान भी उक्त क्षेत्र का नाम बदलने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया। लेकिन अब भाजपा सरकार में 75 साल बाद सैय्यदवाड़ा क्षेत्र का नाम बदलकर महावीर नगर रखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी प्रसन्नता है और इसके लिए विधायक नरेंद्र गुप्ता समेत भाजपा पार्टी व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है।

No comments :

Leave a Reply