फरीदाबाद, 07 दिसम्बर। एडीसी कम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद में नए वोटरों, ट्रांसफर वोटरों और मृत्यु हुए वोटरों के लंबित आवेदनों को पूरा करना सुनिश्चित करें। योग्य/पात्र व्यक्तियों के आयोग की वेवसाईट https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाईन प्लेटफॉर्म प्रणाली के जरिये आवेदन करें। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगी हुई है वे सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शनिवार व रविवार को सुबह 09:00 बजे सायं 05:00 बजे तक अपने- अपने मतदान केंद्रों पर या कार्यालय में उपस्थित रहकर नागरिकों के दावे व आपत्तियों के फार्म भरना सुनिश्चित करें।
एडीसी आनंद शर्मा ने आज वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में लोक सभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर ईआरओ एवं एईआरओ सहित अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक की तथा सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
नए वोट बनवाने, मृत्यु होने पर हटवाने और ट्रांसफर वोटरों के लिए यह भरें फार्म:-
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द शर्मा ने बताया कि जिन युवाओं का जन्म 01 जनवरी, 2006 से पूर्व हुआ हो अर्थात एक जनवरी, 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वें युवा अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर नए वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिवार के सदस्य फॉर्म नंबर 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा सकते हैं। वहीं यदि आप मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करवाना चाहते हैं तो फार्म नंबर 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त ये सभी फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन भी अप्लाई किये जा सकते हैं। एडीसी ने कहा कि वोट बनवाने, कटवाने व शुद्धि करवाने के लिए फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2023 होगी। उन्होंने आगे बताया कि 26 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निपटारा करते हुए आगामी 05 जनवरी, 2024 को फाइनल नई इलैक्टरोल मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के हिदायतों का मतदाता सूची के ड्राफ्ट के लिए पेंडिंग फार्मों को पूरा पालन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में विधान सभा क्षेत्र वार सभी नए वोटरों, ट्रांसफर वोटरों और मृत्यु हुए वोटरों के फार्मों की पेंडिंग को पूरा करना सुनिश्चित करें। वहीं योग्य/पात्र व्यक्ति आयोग की वेवसाईट https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाईन प्लेटफॉर्म प्रणाली के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
जिला फरीदाबाद में नए वोटरों, ट्रांसफर वोटरों और मृत्यु हुए वोटरों के मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट में सभी एईआरओ/ AERO अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मृत व पलायन कर चुके मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार कार्यवाही करने उपरान्त मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करें और उससे संबंधित रिकॉर्ड तीन वर्ष तक सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर जहां भारत निर्वाचन आयोग की सख्त हिदायतों के अनुसार जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर या कार्यालयों में बीएलओ और सुपरवाइजर से इलैक्टरोल मतदाता सूची के कार्य बेहतर तालमेल करके पूरा करना सुनिश्चित करें।
भारत निर्वाचन आयोग की सख्त हिदायतों के अनुसार जो भी युवा 01-01-2024 को 18 साल का हो जाएगा यानी 01-10-2006 से पहले जन्मे हुए सभी युवाओं का वोट बनवाना सुनिश्चित करने के लिए दावे और आपत्तियों के कार्य को बेहतर अमलीजामा पहना कर पूरा करना सुनिश्चित करें।
एडीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कहा कि सभी ईआरओ और एईआरओ/AERO अपने अपने स्तर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कॉलेजों के प्रधानाचार्य, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, आरडब्लूए, समाज सेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पात्र युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए मतदाता सूची से जुड़े जितने भी फॉर्म जिस कारण से पैडिंग है। उनका निपटारा निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सात दिनों के अन्दर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 05 जनवरी-2024 को फाइनल इलैक्ट्रल रोल के बाद कोई भी कमी दूर करना सम्भव नहीं होगा।
एडीसी कम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द शर्मा ने जिला अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद में फरीदाबाद, बड़खल, एनआईटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला सहित सभी छः विधान सभा क्षेत्रो के सभी पैन्डिगं फार्मों को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी बूथों या कार्यालय में शनिवार और रविवार को बीएलओ तथा सुपरवाइजर से पैन्डिगं फार्मों को पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
एडीसी ने जिला फरीदाबाद के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के एईआरओ को निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी अधिकारी के काम में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार कमी पाई गई उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
एडीसी कम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द शर्मा ने दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी चुनाव सुपरवाइजर और बीएलओ/ BLO के विभागाध्यक्ष की बैठक तुरंत प्रभाव से आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। लोगों के लिए उनके बाहुल्य क्षेत्रों के अलावा सभी अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थान में पढने वाले पात्र छात्र/छात्राओं का शत प्रतिशत मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। शैक्षिक संस्थानों और कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर नोडल अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल न०. आदि चस्पा करवाए ताकि किसी छात्र/छात्रा को पंजीकरण में कोई समस्या हो तो वे उस अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सके। सभी कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त कर फोटो सहित पूर्ण सूचना जैसे रोल न०, कक्षा, नाम पता निर्वाचन कार्यालय में भिजवाए।
No comments :