HEADLINES


More

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार द्वारा सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 21 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 21 दिसंबर। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकारपंचकूला संरक्षण आयोग द्वारा एनआईटी फरीदाबाद के मेट्रो मोड़ स्थित राजकीय कन्या सीनियर  सेकेंडरी स्कूल में सेफ्टी जागरूकता कार्य्रकम का आयोजन किया गया। जिसमे हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकारपंचकूला संरक्षण आयोग से मेंबर सुमन राणा व गणेश कुमार ने बताया कि स्कूल कैसे अपने बच्चो को सुरक्षित रख सकते है।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकारपंचकूला संरक्षण आयोग द्वारा विस्तृत रूप से बताया कि स्कूल कैसे अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते है। स्कूल की छात्राओं को पॉक्सो एक्टबाल श्रम बाल अधिकार व 112 पर काल की जानकारी दी। ताकि छात्राएं 112 का इस्तेमाल कर किसी भी विपरीत स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रख सकते है।

बाल संरक्षण अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला ने जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को उत्साहित किया। अन्य लोगों ने अपनी बाते आयोग के सामने राखी। आयोग की मेंबर सुमन राणा द्वारा छात्राओं को विशेष रूप से सावधान सतर्क एवं परामर्श के महत्व को बताया। स्कूल में आयोग द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई तथा विजेता छात्राओं को आयोग द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र अग्रवाल व जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर द्वारा आयोग के मेम्बरों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर ने स्टाफ से सरितामिश्रायुद्धवीरप्रवीणबाल कल्याण समिति चेयरमैन श्रीपाल केहराणा डीएलएसए से रहीश खान व स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply