HEADLINES


More

गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन आफिस पर धरना दिया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 13 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 दिसम्बर। कर्मचारियों की लंबित मांगों एवं समस्याओं का समाधान न करने से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन आफिस पर धरना दिया और निगम मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया । प्रदर्शन की अध्यक्षता आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के यूनिट उप प्रधान परवेश कुमार ने की। केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद शर्मा द्वारा संचालित इस प्रदर्शन में एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचि


व कृष्ण कुमार कालीरमन, ज़िला सचिव करतार सिंह जागलान, यूनिट प्रधान रामकेश साहरण,दिनेश शर्मा, यूनिट सचिव धर्मेंद्र तेवतिया, देवेंद्र त्यागी, पूर्व प्रधान करम सिंह नागर, सब यूनिट नेता वेद प्रकाश कर्दम, कुलवीर सिंह राठी, प्रवेश कुमार बैंसला, मुकेश कुमार लांबा, प्रकाश सिंह,नीरज कुमार, प्रेम सिंह सहरावत, कुलदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, आदि ने भी भाग लिया। धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि पांच ठेका कर्मियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के बावजूद चिरायु योजना के तहत ठेका कर्मियों के कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेका कर्मियों के पीएफ में डेट आफ ज्वाईनिंग गलत अंकित कर दी गई है, उसको बार बार कहने के बावजूद ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के कारण फरीदाबाद सर्कल में कार्यरत दर्जनों ठेका कर्मियों को दूसरे सर्कल्स में वेतन मिल रहा है। इस त्रुटि को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्कल में स्टाफ की भारी कमी और प्रयाप्त संसाधनों के भारी अभाव के बावजूद राइट टू सर्विस एक्ट के तहत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना शिकायत एवं जांच पड़ताल किए ठेकेदारों के जबानी कहने से कर्मियों के तबादले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उक्त मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो 20 दिसंबर को सर्कल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply