//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत ट्रैफिक टीआई ग्रेटर सतीश कुमार ने ग्रेटर फरीदाबाद में स्थित में जे एन इन्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरज नगर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर क्राइम व डायल 112 ऐप के साथ- साथ महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जागरुक किया है। जागरुक्ता
प्रोग्राम में स्कूल संचालक अनील नम्बरदार, प्रर्धानाचार्य राज रितेश राय, पुनम, मोहनी, बसी अचसी,कासीम व समस्त स्टाफ वा छात्र व छात्राए ने भाग लिया है।
यातायात-
इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ पर हमें सावधानी से चलना चाहिए। रोड़ को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड़ पार करनी चाहिए। उन्होने बताया कि रोड़ पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है। रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार नही करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। इन सब सावधानी से सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए। अपनी लेन मे चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करे साथ ही वाहन में ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करे सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। गाडी के इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करे। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो डायल 112 पर तुरन्त सूचना दे।
No comments :