HEADLINES


More

मानव सेवा समिति "सेवा सहायता वर्ष" के रूप में मनाएगी अपनी 25 वीं वर्षगांठ

Posted by : pramod goyal on : Sunday 17 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 रविवार को मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में आयोजित की गई। जिसमें समिति की 25 वीं वर्षगांठ "सेवा सहायता वर्ष" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसकी शुरुआत श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के  जन्मदिन 25 दिसंबर को जरूरतमंदों में 501कंबल बांट कर की जाएगी। 26 जनवरी को एक सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया जिसमें समिति के सभी 501 में


बर भाग लेंगे। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक  में पदाधिकारी व क्षेत्र प्रबंधक ऊषा मैडम,अरूण बजाज, अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, राजेन्द्र गोयनका, संजीव शर्मा, अरूण आहुजा, दिनेश शर्मा, रोशन लाल बोरड़, वाई के महेश्वरी, बनवारी लाल गुप्ता, संदीप राठी, राजेंद्र बंसल, जितेंद्र मेहता, ओ पी परमार, नरेंद्र मिश्रा, राजेश गुप्ता, एम एल चावला, गोविन्द वर्मा, प्रदीप टिबरेवाल, बांके लाल सितोनी, वैभव मंगल, राज राठी, रमा सरना, संघमित्रा कौशिक, कमला वर्मा, रेनू चतरथ, सरिता गुप्ता आदि ने भाग लेकर सहयोग प्रदान किया। संस्थापक अमर बंसल की अध्यक्षता में सिल्वर जुबली कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए एक प्रबंध समिति का गठन किया गया। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि छह संस्थापक सदस्य शुभकरण साबु, हवा सिंह राठी

कैलाश शर्मा, बलबीर सिंह अरुण बजाज व अमर बंसल द्वारा 26 जनवरी 1999 को मानव सेवा समिति का गठन किया गया था। आज 30 क्षेत्र प्रबंधकों सहित समिति के 501सदस्य हैं और 25 से ज्यादा स्थाई व अस्थाई सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। सेवा सहायता वर्ष में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। बैठक में फरवरी में एजीएम, मार्च में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला हेल्थ चेकअप कैंप व महिला ब्लड डोनेशन कैंप व होली के पावन पर पर होली मिलन समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

No comments :

Leave a Reply