HEADLINES


More

ऑपरेशन मुस्कान के तहत नवम्बर माह में नाबालिक लड़कियों, बच्चों, वृद्ध तथा महिलाओं सहित लापता हुए 241 व्यक्तियों को सकुशल परिजनों से मिलवाया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 5 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा लापता हुए व्यक्तियों की तलाश के लिए दिए गए निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट व थाना पुलिस टीम के द्वारा लापता हुए 241 व्यक्तियों को उनके परिजनों के पास वापस पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है।


जब परिवार का कोई सदस्य लापता हो जाता है तो परिजनों की सारी खुशियां रूठ जाती हैं। उन्हें लापता हुए परिवार के अपने सदस्य की हर समय चिंता रहती है। बस इस आस में रहते हैं कि उनका गुमशुदा बच्चा/ बच्ची/ व्यक्ति मिल जाए, अपने काम पर भी ध्यान दे पाते हैं। लापता हुए व्यक्तियों में सबसे ज्यादा संख्या छोटे बच्चों और लड़कियों की होती है क्योंकि वह खेलते खेलते या आसानी से किसी के बहकावे में आकर उनके साथ चले जाते हैं परंतु बाद में उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लापता हुए व्यक्ति के परिजन भी उसकी तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं जिससे उनपर मानसिक तनाव रहता है और वह कोई भी कार्य में अपना ध्यान नहीं लगा पाते।


पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए थाना पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए नवम्बर माह में 241 गुमशुदा नाबालिक लड़कियों, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों, वृद्ध व महिलाओं को उनके परिजनों से सकुशल मिलवाया जिसमें 61 नाबालिक बच्चे, 48 युवक, आश्रम और वाल गृह से 55 बच्चो को तथा 77 भीख मांगते हुए बच्चो को रेस्क्यू किया है। इनमें से कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जो 15 साल, 7 साल 5 साल व 3 साल से घर से लापात थे जिन्हें उनके परिजन वापिस पाने की उम्मीद तक खो चुके थे। ऐसे बच्चों को भी फरीदाबाद पुलिस ने उनके परिजनों तक सकुशल वापस पहुंचाया है।

फरीदाबाद पुलिस की माता-पिता से अपील है कि छोटे बच्चों पर ध्यान रखें अगर छोटे बच्चे कहीं दूर निकल जाते हैं तो कोई भी अनहोनी की संभावना बढ़ जाती है वही नाबालिक लड़के लड़कियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है उनकी एक्टिविटी पर नजर रखें । बच्चो से मित्रवत व्यवहार रखें साथ ही उनका फ्रेंड सर्कल क्या है पर ध्यान दे। फरीदाबाद पुलिस लापता हुए बच्चों, बुजुर्गों, लड़कियों तथा महिलाओं को उनके परिजनों तक वापस पहुंचाकर उनके जीवन की खुशियां लौटाने का सराहनीय कार्य करती रहेगी।

No comments :

Leave a Reply