//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ की पुलिस चौकी चावला कॉलोनी प्रभारी देवदत्त की टीम ने घर से लापता नाबालिक लडकी को बरामद कर परिजनों
के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लडकी 7वी कक्षा में पढ़ती है। जो परिजनों के द्वारा स्कूल ना जाने पर डांट दिया था जिसके कारण लडकी घर से निकल गई थी। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया। नही मिलने पर परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी चावला कॉलोनी में सूचना दी। पुलिस टीम द्वारा थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर लडकी की तलाश शुरु कर दी। लडकी की फोटो पुलिसे के सोशल मीडिया ग्रुपों में भेजे गए तथा पुलिस कन्ट्रौल रुम के माध्यम से सभी थानों में सूचना भेजी। लडकी के स्कूल में पुलिस टीम ने बच्चों से पूछताछ की जहां से लडकी का भाटिया कॉलोनी में होना पाया गया। जहां से लडकी को बरामद कर कानूनी कार्रवाई लीगल एडवाइजर के बयान कर नियमानुसार परिजनों के हवाले किया है।
No comments :