HEADLINES


More

पांच दिवसीय जिला जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

Posted by : pramod goyal on : Monday, 6 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 विक्रम सिंह , उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमती सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष वं डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं सचिव श्री विजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण के पांच दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से दिनांक 06.11.23 से 10.11.23 तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऍन आई टी 5 फरीदाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है | जिसमें 20 विद्यालय से 100 विद्यार्थी व 20 यूथ रेड क्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है ।आज इस  शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश गर्ग, कार्यकारी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद, ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित तथा रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया | उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भा


व जगाती हैं | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ सीमा भार्गव, प्रधानचार्य, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल ऍन आई टी फरीदाबाद ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें हमेशा बुरी आदतों से दूर रहकर देश का सभ्य नागरिक बनना चाहिए तथा हमेशा अनुशासन में रहकर समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए , एक अनुशासित व्यक्ति हमेशा जीवन मे सफलता की ओर अग्रसर रहता है । विशिष्ट अतिथि श्री प्रताप सिंह, रिटायर्ड अधीक्षक, मंडलायुक्त कार्यालय फरीदाबाद के द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया जैसा की सब लोग जानते है की पर्यावरण हमारे जीवन के लिए एक अहम  घटक है। एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। आदर्श नागरिक होने के नाते हम सबका पहला कर्तव्य है की हम पर्यावरण के महत्व को समझे और उनको दूषित और नष्ट होने से बचाएं।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सैनी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया श्री पुरुषोत्तम सैनी के द्वारा रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया | इसके अलावा डॉ एम पी सिंह शिविर निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा से अवगत कराया तथा युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिविर में दी गयी शिक्षा पर अमल करते हुए एक सभ्य नागरिक बनकर देश निर्माण में सहयोग करेंगे ।
इसके पश्चात श्री सुशिल प्रवक्ता, सेंट जॉन एम्बुलेंस फरीदाबाद के द्वारा बताया गया कि रेडक्रॉस के द्वारा अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही हैं, उन्होंने बताया कि  जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं को रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है इसमें कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बन सकता है।
श्रीमती गीता उप्रेती प्रवक्ता, सेंटजॉन एम्बुलेंस फरीदाबाद के द्वारा रेड क्रॉस रेडक्रॉस के द्वारा किये जा रहे मानवहित के कार्यों के बारे में बताया गया तथा उन्होंने सभी युवाओं रैड क्रॉस साथ बतौर स्वयंसेवक जुड़ने का आह्वान किया ताकि जनकल्याण कार्यो मे उनकी भागीदारी हो सके ।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविन्द शर्मा, श्री पी सी गौर, श्री दर्शन भाटिया, श्रीमती गीता  उप्रेती, श्रीमती मीनू कौशल, श्री मनदीप, श्री पवन, श्री जितेंदर, श्री सुशिल, श्री केशव व अन्य रेडक्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।

No comments :

Leave a Reply