HEADLINES


More

ग्रीन एंड क्लीन दीपावली - प्रदूषण रहित दीपावली के लिए जागरूकता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 11 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार स्वच्छ और हरित दीपावली के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे वायु प्रदूषण का सामना कर रहे स्थानीय निवासियों और समस्त देशवासियों से स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने की अपील करते हुए विद्यालय की प्रदूषण मुक्त दीपाव


ली अभियान के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण को प्रभावहीन करने के लिए विद्यालय द्वारा स्वच्छ एवं हरित दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए जन साधारण को जागरूक और सतर्क करने का प्रयास किया जा रहा है हम सभी का यह दायित्व और भी अधिक हो जाता है कि हम स्वच्छ दीपावली मनाते हुए अपने पर्यावरण की भी सुरक्षा करें। विद्यालय प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा ने जे आर सी व एस जे ए बी सदस्यों की स्वच्छ दीपावली मनाने के आह्वान पर सभी विद्यार्थियों ने अपने कक्षा कक्षों को स्वच्छ दीपावली सब के लिए खुशहाली, पटाखे नही चलाएंगे प्रदूषण नही फैलाएंगे, ग्रीन दीपावली सब के लिए स्वास्थ्य वाली आदि के थीम पर डेकोरेट किया। सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सुंदर सजावट से और बोर्ड डेकोरेशन द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने और लोकल फॉर वोकल का भी संदेश दिया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका गीता, अध्यापक धर्मपाल, प्राध्यापक दीपक, सुरेंद्र, बुद्ध सिंह, प्राध्यापक बीरबल, देवेंद्र सहित अन्य प्राध्यापकों ने सभी कक्षाओं का अवलोकन किया तथा बारहवीं ए को प्रथम घोषित किया। प्राचार्य मनचन्दा ने बताया कि इस से पूर्व बच्चों की स्वच्छ दीपावली पर पेटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई और उन्हीं पेंटिंग और स्लोगन को कक्षाओं में डेकोरेट किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मनचन्दा ने जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी बच्चों और प्राध्यापक साथियों एवम जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स सदस्यों का भी आभार और अभिनंदन व्यक्त किया और सभी को दीपोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

No comments :

Leave a Reply