HEADLINES


More

ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, फोड़ने और उपयोग पर रोक

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 09 नवम्बर। जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माणबिक्रीफोड़ने और उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला की सीमा के भीतर आतिशबाजी में बेरियम लवण पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। क्योंकि इससे भारी वायु/ध्वनि प्रदूषण और ठोस अपशिष्ट की समस्या होती है।

इसलिएहरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझाव पर सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में विक्रम सिंह, (आईएएस)जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 के आधार पर शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1973, विस्फोटक अधिनियम, 1884 और विस्फोटक मैग नियम और जिला मजिस्ट्रेटके रूप में अन्य सक्षम शक्तियां इसके द्वारा संयुक्त पटाखों की लारिस की श्रृंखला के पटाखे और केवल ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माणबिक्रीफोड़ने और उपयोग पर रोक लगाई गई  हैं।

पटाखे फोङने रोक कब तक रहेगी जारी:-

 जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि  पटाखों के निर्माणबिक्रीफोड़ने और उपयोग पर यह रोक 01-11-2023 से 31-01-2024 की अवधि के लिए लगाई गई है।  जिला की सीमा के भीतर पटाखों के अलावा आतिशबाजी में बेरियम लवण पर प्रतिबंध लगाया गया हैक्योंकि इससे भारी वायु/ध्वनि प्रदूषण और ठोस अपशिष्ट की समस्या होती है।

ग्रीन पटाखों की छूट इस प्रकार होगी:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि दिवाली के दिन या गुरुपर्व आदि जैसे किसी अन्य त्योहार परजब ऐसी आतिशबाजी आम तौर पर होती हैतो यह रात 08:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी। क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात यानी 12:00 बजे रात से सुबह 11:55 बजे तक भी ऐसी आतिशबाजी शुरू हो जाती है। इसके अलावाफ्लिपकार्टअमेज़ॅन आदि सहित कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट किसी भी ऑनलाइन ऑर्डर को स्वीकार नहीं करेगी और जिला में ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित नहीं करेगी।


No comments :

Leave a Reply