HEADLINES


More

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में लगा पुस्तक मेला

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 8 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्रांगण में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. रूचिरा खुल्लर, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं इस पुस्तक मेले में करीब 40 प्रकाशकों ने भाग लिया तथा अपनी विभिन्न पुस्तकों के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया | इस मेले में मुख्य रूप से मौजूद डॉ. रमनीक (पुस्तकालयाध्यक्षा), डॉ. ऊषा अरोडा एवं श्रीमती वीना ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किताबों के बिना ज्ञान अधूरा है तथा पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थान का दिल होता है जिसके बिना शिक्षण संस्थान पूर्ण ज्ञान अपने छात्रों को नहीं दे सकता |

नई दिल्ली अशोक विहार से पधारे श्री आकाश जोकि नेश्नल बुक सेंटर की तरफ़ से पुस्तक मेले एवं प्रदर्शिनी में मौजूद थे ने कहा कि हमारी करीब 200 पुस्तकें छात्रों एवं शिक्षकों ने खरीदी हैं, प्राचार्य एवं लाइब्रेरी स्टाफ़ की तरफ़ से पूरा सहयोग हमें मिला है | महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. अंशु नैय्यर, डॉ. मोनिषा चौधरी, डॉ. कमला चौधरी, डॉ. कमल कुमार, डॉ. सुप्रिया, डॉ. विमल गौतम, डॉ. सुष्मा, डॉ. कविता आदि ने इस पुस्तक मेले में अपने विचार व्यक्त किए एवं किताबें खरीदीं |



No comments :

Leave a Reply