//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद , 9 नवंम्बर 2023, एच एस वि पी विभाग की यूनियनों का साझा संगठन एच एस वि पी कर्मचारी यूनियन जिसमें रजि.न.550,1596,1382,630,1654,
जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव श्री बिजेंद्र चहल ने कहा कि एक समय हजारों करोड़ रुपए के कर्जदार हो चुके एच एस वि पी विभाग को सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत करके कर्ज मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई है जिससे पिछले वर्ष
की बैलेंस शीट बहुत अच्छी बनी है जिससे उत्साहित होकर मुख्य प्रशासक ने विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले परफोर्मेंस अवार्ड देने के लिए दिनांक 26 अक्टूबर को फाईल सरकार के पास भेज दी थी लेकिन आज तक उस फ़ाइल पर सरकार ने सहमति नहीं दी, एच एस वि पी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पैन्सन विभाग से दी जाती है और विभाग के कर्मचारियों को पैन्सन देने के लिए पैन्सन फण्ड में 2700 करोड़ रुपए चाहिये लेकिन बार-बार मुख्यालय में बात करने के बावजूद 1520 करोड़ रुपए ही डल पाए हैं, बी एण्ड आर साइड से कनिष्ठ अभियंता,उप मण्डल अभियंता, अधिक्षक,उप अधीक्षक, सहायक व अनेकों फिल्ड के पद खाली पड़े हैं जिन पर पदोन्नति नहीं की जा रही इसी प्रकार एक ही पद पर कार्यरत जूनियर कर्मचारी वरिष्ठ कर्मचारी से ज्यादा वेतन ले रहे हैं हरियाणा सरकार का फैसला होने के बावजूद उन्हें एट पार नहीं किया जा रहा।
की बैलेंस शीट बहुत अच्छी बनी है जिससे उत्साहित होकर मुख्य प्रशासक ने विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले परफोर्मेंस अवार्ड देने के लिए दिनांक 26 अक्टूबर को फाईल सरकार के पास भेज दी थी लेकिन आज तक उस फ़ाइल पर सरकार ने सहमति नहीं दी, एच एस वि पी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पैन्सन विभाग से दी जाती है और विभाग के कर्मचारियों को पैन्सन देने के लिए पैन्सन फण्ड में 2700 करोड़ रुपए चाहिये लेकिन बार-बार मुख्यालय में बात करने के बावजूद 1520 करोड़ रुपए ही डल पाए हैं, बी एण्ड आर साइड से कनिष्ठ अभियंता,उप मण्डल अभियंता, अधिक्षक,उप अधीक्षक, सहायक व अनेकों फिल्ड के पद खाली पड़े हैं जिन पर पदोन्नति नहीं की जा रही इसी प्रकार एक ही पद पर कार्यरत जूनियर कर्मचारी वरिष्ठ कर्मचारी से ज्यादा वेतन ले रहे हैं हरियाणा सरकार का फैसला होने के बावजूद उन्हें एट पार नहीं किया जा रहा।
राज्य उप प्रधान श्री रामनिवास ठाकरान व राज्य कोषाध्यक्ष श्री तेज राम ने कहा कि मुख्य प्रशासक ने दिनांक 21 नवंबर को यूनियन के शिष्टमंडल से बातचीत करने का समय दिया है यदि कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया और दिवाली से पहले परफोर्मेंस अवार्ड नहीं दिया गया तो आने वाले समय में आन्दोलन तेज किया जाएगा।
आज राज्य कमेटी के नेताओं की देखरेख में 2023-25 का द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें
जिला चेयरमैन श्री चन्द्र पाल
जिला प्रधान श्री तेज राम
जिला सचिव श्री अजीत कादयान
जिला वरिष्ठ उप प्रधान श्री शिव कुमार त्यागी, श्री होशियार सिंह, श्री परमानन्द शर्मा
जिला उप प्रधान श्री कमल, अशोक मलिक, श्रीमती सरदारजी, श्री पिंकू, श्री सुनिल कुमार, अमरपाल
जिला कोषाध्यक्ष श्री रामकुमार
जिला संगठन सचिव श्री श्योरान सिंह
को बनाया गया राज्य महासचिव श्री बिजेंद्र चहल ने सभी पदाधिकारीयों को पद पर रहकर इमानदारी से काम करने की सपथ दिलाई।
No comments :