//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत डीसीपी ट्रैफिक ने अपने कार्यालय में हुई बैठक सभी ज़ोनल अधिकारी एवं ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर तथा चालान ब्रांच शाखा, प्रभारी फ़ीडबैक शैल प्रभारियों के साथ मीटिंग लेकर वर्तमान में ख़राब वायु गुणवत्ता को मद्देनज़र रखते हुए हैं सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रेप पॉलिसी के अंतर्गत 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज डीसीपी ट्रैफ़िक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी चालान अधिकारी अपना मुख्य फ़ोकस केवल चालान काटने पर ना करके अपितु बदमाश प्रवृत्ति एवं शरारती तत्वों पर विशेष कार्रवाई करते हुए ट्रैफ़िक संचालन पर ध्यान देना सुनिश्चित करें तथा स्कूल के छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी 21 मानकों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक जोन के स्कूल/कॉलेज क्षेत्र में अंडर एज ड्राइविंग करने वाले युवाओं एवं बच्चों पर विशेष नज़र रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
वर्तमान में ख़राब वायु गुणवत्ता को मद्देनज़र रखते हुए हैं सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रेप पॉलिसी के अंतर्गत सभी 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के ख़िलाफ़ सख़्ती से कार्रवाई करें l
सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा करे।
इसके साथ ऑटो के लिए यूनिक पहचान नंबर प्लेट लगवाने का कार्य जारी है परंतु अभी तक कुछ ऑटो मालिकों द्वारा प्लेट नहीं लगवाई गई हैं। जिसको मद्देनज़र रखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे ऑटो मालिक जल्द से जल्द यूनिक पहचान नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। अन्यथा जल्द ही उनके ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी l
No comments :