HEADLINES


More

फरीदाबाद पहुंचे श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत कलश, ढ़ोल - नगाडे के साथ निकली भव्य यात्रा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 9 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - 09 नवंबर। श्रीरामलला विग्रह प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण हेतु प्रांत हरियाणा के जिला फरीदाबाद में श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत कलश यात्रा पहुंची। शहर में ढ़ोल - नगाडे के साथ निकली यात्रा पर जगह - जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। समस्त रामभक्तों ने जय श्री राम के जयघोष से वातावरण राममय बना दिया। अयोध्या में 1992 में मंदिर निर्माण आंदोलन में कार सेवा में शामिल रहने वाले कारसेवकों द्वारा कलश का पूजन किया गया।

विश्व हिन्दू परिषद सह संगठन मंत्री प्रेम शं

कर ने बताया कि यह सौभाग्य है बृज भूमि फरीदाबाद का कि यह पूजनीय अक्षत कलश हमारे जिले में पहुंचा है। कलश यात्रा का लक्ष्य है कि हम इसे संपूर्ण भारत में घर - घर तक अपने विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत की टीम, जिले की टीम और प्रखंडों की टीम के माध्यम से इन पूजनीय अक्षत कलश को शहर - शहर, गांव - गांव, गली - गली हर मोहल्ले के घर - घर में पहुंचाएं ताकि 22 जनवरी,2024 को जब प्रभु श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी तो हम सब एकत्रित होकर उस पल का आनंद ले सकें।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि बड़े ही शौभाग्य शाली हैं हम जो हमारी आंखों के सामने पुनः अयोध्या में  प्रभु श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हुआ है। 500 वर्षों के लंबे काल खंड के संघर्ष के उपरांत यह अविस्मरणीय समय आया है। वर्तमान पीढ़ी को उपरोक्त गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

विश्व हिंदू परिषद पूरे भारत वर्ष में हिंदू समाज को जोड़ने के लिए पीले चावलों के रूप में निमंत्रण दिया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम पूरे देश में एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा। हिंदू समाज का आह्वान किया जाएगा कि 22 जनवरी,2024 को अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के निमित सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक  हिन्दू समाज पूरे देश में अपने आस पास के मंदिरों में जप, अनुष्ठान, भजन कीर्तन के माध्यम से जुड़ें एवं सायंकाल में दीप माला बनाकर दीपोत्सव मनाया जाए।

फरीदाबाद सेक्टर -19 संघ कार्यालय पहुंचे श्री राम मंदिर पूजित अक्षत कलश यात्रा स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र, विश्व हिन्दू परिषद सह संगठन मंत्री प्रेम शंकर, मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका किरण, विश्व हिन्दू परिषद  से प्रेम गोयल, डॉ पंकज तुली, ओमप्रकाश यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघ चालक डॉ अरविंद सूद, संघचालक त्रिलोक, अशोक सोनी, विभाग कार्यवाह अरुण परिहार, व्यवस्थापक श्री राम अग्रवाल सहित अन्य प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply