HEADLINES


More

जाने-माने पंजाबी गायक अखिल ने सूरजकुंड दिवाली उत्सव पर मचाई धूम

Posted by : pramod goyal on : Monday, 6 November 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 सूरजकुंड दीवाली उत्सव (फरीदाबाद), 06  नवंबर। सूरजकुंड दिवाली उत्सव पर बड़ी चौपाल पर रविवार की शाम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी पॉप स्टार व युवाओं के दिलों की धड़कन अखिल के गीतों के नाम रही।

अखिल ने सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जदो तेरे ख्वाबा वाली रात गाकर की। अखिल  ने कई गाने में फिल्मी और पंजाबी गीतों स  सभी मौजूद श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर उन्होंने दर्शको की फरमाइश पर कई पंजाबी गाने गाए। पंजाबी गायक अखिल ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

दिल सदा तेरे चेते क्रदातू कल्ला ही सोना नीकुछ तो मुझमें कमी थीजिंदगीरूस्या ना कर तूपसूरीकिथे चली गली गलीरुख जइ जाप दीजीने मेरा दिल लुटियाकिना सोना तेनु रब ने बनायाचेहरा मासूमियत तेरे दिल में शैतानी जैसे पंजाबी गानों पर दर्शक थिरक उठे।

पंजाबी गीतों के साथ उन्होंने अपना बना ले पियाकेसरिया तेरा इश्क़ए दिल है मुश्किलजो भेजी थी दुआगल्ला गोरियाकंगना तेरा नीमोरनी बनकेतुम्हे दिल्लगी निभानी पड़ेगीतू मेरा होके भी मेरा न लागेदिल को तुमसे प्यार हुआ कैसे हुआ कैसे हुआमितवा कहे धड़कने तुज़से क्याउड़ जा काले कावा जैसे फ़िल्मी गानों की मैलोडी गाकर दर्शको को नाचने पर मजबूर कर दिया। उम्र दराज लोगों के लिए भी उन्होंने कजरा मोहब्बत वाला गाकर उन्हें अतीत की यादों से जोड़ने का काम कर दिया। खचाखच भरी चौपाल पर दर्शकों के सिर दिवानगी इस कदर हावी थी कि वे कुर्सियों पर खड़े होकर ठूमके पर ठूमके लगाने लगे। इस मौके पर एसडीएम बड़खल अमित मान के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply