//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:18 नवंबर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में आज एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद अभियान के अंतर्गत सेक्टर 81 स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन करवाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए 900 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, आशा दहिया -जिला शिक्षा अधिकारी, रोहित जैन -निदेशक डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद, रंजन गैरा -सचिव रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी, डॉक्टर कमल -ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़, सुरेश चंद्र -वरिष्ठ उप प्रधान हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस, डॉक्टर बिंदु शर्मा -प्राचार्य डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद, जिला शिक्षा विभाग से नियुक्त जज और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में छात्रों को जागरूक करना है जिसके लिए छात्रों को उनके स्तर के अनुसार अलग-अलग थीम दी गई जिसके लिए पांच श्रेणियां निम्नलिखित प्रकार से बनाई गई।
1. श्रेणी कक्षा 3 से 5 तक के लिए थीम -यातायात सिग्नल
2. श्रेणी कक्षा 6 से 8 तक के लिए थीम -दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग
No comments :