HEADLINES


More

जुआ खेलते हुए 6 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार, 72,130 रुपए बरामद

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 5 November 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रावाई करते हुए 

क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार कि टीम ने जुआ खेलने वाले 6 आरोपियो को मौके से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियो में मयंक,संतोष,विशेष,हरेन्द्र सिहं उर्फ लाला, सोनू और मंगल सिंह का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के एरिया के रहने वाले है। जिसमें आरोपी मयंक और संतोष न्यू इंद्रा कॉप्पलैक्स, आरोपी विशेष गांव अनखीर, आरोपी हेरन्द्र सिंह उर्फ लाला खेडी रोड, आरोपी सोनू सैक्टर-62 के आशियान फ्लैट तथा आरोपी मंगल सिंह नहर पार हनुमान नगर का रहने वाला है। आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कान्हा टैंट हाऊस कच्चा दगडा खेडी से काबू किया है आरोपियो से मौके पर 72,130 Rs. नगद बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना खेडी पुल में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को अदलत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

No comments :

Leave a Reply