//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- गांव सीही में गोवर्धन बनाने पर परिवार के चचेरे भाईयो में किसी बात को लेकर विवाद में हो गया था। जिसमें संज्ञान लेते हुए डीसीपी बल्लबगढ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत तुरंत कार्रवाई के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-7 की पुलिस चौकी सेक्टर-8 की टीम ने 2 आरोपियो को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में ज्ञानसिंह(70) व विमल(44) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव सीहि के रहने वाले है। दोंनों पक्ष में सरकारी जमीन पर गोवर्धन बनाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें राजदेव को काफी ज्यादा चोट आई है। राजदेव के बेटे शिकायतकर्ता राहुल के ब्यान पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-7 में हत्या के प्रयास, लडाई-झगडा, चोट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित राहुल ने बताया कि 14 नवंबर को सुबह करीब 9:00 बजे उसकी मां गोवर्धन पूजा के लिए अपने घर के पीछे सरकारी जमीन पर गोबर डालने गई थी परंतु वहां पर उसके चाचा ज्ञानचंद का लड़का कमल आया और उसने हाथ में लिए हुए फरसे से राहुल की मां पर हमला कर दिया। राहुल जब बीच बचाव में आया तो उसकी बाजू पर भी फरसे से हमला किया। इतने में ही राहुल के पिता राजदेव वहां पर पहुंचे तो कमल ने उसके पिता को जान से मारने की नीयत से फरसा उसके पिता के सिर में मारा जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया इसके पश्चात ज्ञानसिंह, उसकी पत्नी सुरसति व लड़का विमल तथा विमल का लड़का साहिल लाठी डंडों के साथ आए और उन्होंने पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें लगी। पीड़ित राजदेव को एशियन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जिसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। एसआई बलवीर, मुख्य सिपाही सतीश, सिपाही प्रदीप की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ज्ञानसिंह को गांव सीहि से तथा आरोपी विमल को साईं अस्पताल से काबू किया है। आरोपियो से वारदात में प्रयोग लाठी, डंडे बरामद किए गए है। मामले में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :