//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 2 नवंबर अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जिला मुख्यालय उपायुक्त कार्यालय के सामने 24 घंटे का पड़ाव शुरू हो गया। जिले के हर गांव से ग्रामीण सफाई कर्मचारी इस पड़ाव में शामिल हो रहे हैं। कर्मचारियों में सरकार की दोहरी कार्य प्र
णाली से भारी नाराजगी प्राप्त है। आज के पड़ाव की अध्यक्षता जिला प्रधान महेंद्र मंडोतिया ने की जबकि संचालन जिला सचिव दिनेश पाली ने किया। आज के पड़ाव में भाग ले रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 10 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ने मांगों का समाधान करने के बजाय वेतन में एक हजार रुपए की मामूली सी बढ़ोतरी करके कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक किया है। पिछले 17 सालों से प्रदेश के गांव देहात में सफाई का काम कर रहे कर्मचारी पक्की नौकरी और 26 हजार रुपए वेतन प्राप्ति के लिए आंदोलन कर रहे हैं। एक तरफ सरकार महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाने का ढोल बजाती है। तो दूसरी तरफ इन दलित सफाई कर्मचारियों से वार्तालाप करने में अपनी तोहीन समझती है। 28 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री, द्वारा की गई घोषणा से नाखुश ग्रामीण सफाई कर्मचारी आज भी हड़ताल पर हैं। बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने तथा दिवाली के त्योहार पर आज तक भी वेतन भुगतान न करने के चलते सफाई कर्मचारियों में हरियाणा सरकार के खिलाफ भारी असंतोष और गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसलिए कर्मचारी आज 24 घंटे के पड़ाव में शामिल होकर सरकार से समस्याओं का बातचीत के माध्यम से समाधान चाहता है। यूनियन की मुख्य मांगों में विधानसभा में नीति बनाकर सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए। पंचायत के बजाय ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को बीडीपीओ के पे रोल पर रखा जाए। और मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्य को अनुग्रह पूर्वक अनुदान नीति के तहत नौकरी प्रदान की जाए। दो हजार के बजाय चार सौ की आबादी पर एक कर्मचारी भर्ती किया जाए। ठेकेदारी प्रथा के तहत लगाए गए डोर टू डोर के कर्मचारियों को विभाग के पे रोल पर लिया जाए और उनको पहले से कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन और भत्ते दिए जाएं। ग्रामीण कर्मचारियों की साधारण मृत्यु होने पर मिलने वाले दो लाख रुपए के मुआवजा राशि पर परिवार को 1.8 लाख की शर्तों को हटाकर बिना किसी शर्त के यह मुआवजा भुगतान किया जाए। इसके साथ-साथ 10% वेतन बढ़ोतरी लागू की जाए एवं वेतन को महंगाई के आंकड़ों के साथ जोड़ा जाए। आज के पड़ाव को मनोज हंस मौजपुर ब्लॉक प्रधान बल्लभगढ़, राजू प्रधान ब्लॉक तिगांव, नरेश प्रधान ब्लॉक फरीदाबाद, विनीत सचिव खंड बल्लभगढ़, धीर सिंह, और कौन महेंद्र सिंह न
धकेली देवी, ज्ञानवती, कमलेश, कुसुम, विमला, मूर्ति, शीला, राजन धौज, संतोष, सविता, तारा, सीमा, गुलाब हीरापुर, मनोहर हीरापुर, अजीत मोहना, विनोद मझौली, राजेंद्र बहादुरपुर, नगला से शीशपाल, कुलदीप सिंह, सुनील पारछा अरूवा, शाहजहांपुर से भीम, रमेश शाहाबाद, विजय गांव जुनेहडा, राजू सुनपेड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
No comments :