HEADLINES


More

खजाना कार्यालय, फरीदाबाद में पेंशन अदालत का आयोजन 22 और 23 नवम्बर को: संजय छौकर

Posted by : pramod goyal on : Monday 20 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 20 नवंबर। जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छौकर ने बताया कि प्रधान महालेखाकार हरियाणा चंडीगढ़ के आदेश पर हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी समस्याओं के निपटान के लिए आगामी 22 नवम्बर व 23 नवम्बर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि यह पेंशन अदालत जिला खजाना कार्यालयफरीदाबाद नजदीक नीलम चौकएनआईटी फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। इस पेन्शन अदालत में पेंशनरों की पेंशन से संबंधित समस्याओं का निपटान किया जाएगा। जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छोकर ने पैन्शन भोगियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी 22 व 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं को रख सकते हैं।


No comments :

Leave a Reply