HEADLINES


More

निशुल्क कैंप में बाल निर्माण स्कूल के 210 बच्चों ने कराई अपने हृदय की जांच

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 8 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चाइल्ड हार्ट व एबीबी फाउंडेशन के सहयोग से बाल निर्माण पब्लिक स्कूल सीही में बुधवार को हृदय की जांच के लिए एक अवेयरनेस कैंप आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के डायरेक्टर तनुज  चतरथ, प्रिंसिपल रेनू चतरथ की देखरेख में सीए


चएफ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामा कृष्णा ने 210 बच्चों के हार्ट की निशुल्क जांच की। जांच के बाद 5 बच्चों में हृदय की बीमारी के लक्षण मिले। जिनकी आगे दिल्ली में ईको कार्डियोग्राफी व अन्य जांच निशुल्क की जाएगी और उनका इलाज व उपचार भी निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर सीएचएफ

टीम के मो० यूसुफ व किरण पांडे, मनिद्रर शर्मा, जिमोका ने कहा कि 0 से 18 साल के जिन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है,थकान रहती है,चक्कर आते हैं,टखनों में सूजन,होठ व त्वचा का नीला रंग है,दिल की धड़कन तेज होती है वे हृदय रोग से पीड़ित होते हैं। इसकी आगे जांच व इलाज महंगा होने के कारण गरीब लोग जांच व इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे हृदय रोगी बच्चों की निशुल्क जांच व उपचार करने का कार्य चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन कर रहा है इसमें सीएसआर के रूप में एबीबी कंपनी व मानव सेवा समिति सहयोगी के रूप में मदद कर रही है। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सीएचएफ टीम को सम्मान पट्टिका पहनाकर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके अध्यापिका शालिनी,वर्षा, संगीता, ममता, प्रेमा व सुरेश ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

No comments :

Leave a Reply