//# Adsense Code Here #//
सेक्टर 12 एचएसवीपी कार्यालय में हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन रजिस्ट्रेशन नंबर 1266 की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता सर्किल अध्यक्ष अशोक मलिक ने की संचालन धर्मवीर वैष्णव ने किया. सर्कल प्रधान अमरजीत कटारिया वह
सर्कल सचिव राजेश ठाकुर ने बताया की कर्मचारियों की मांग काफी लंबी समय से लंबित पड़ी है सर्कल प्रधान ने बताया लिखित में हमने संपदा अधिकारी से समय मांगा है कि जल्द से जल्द संस्था को यूनियन कार्यालय आलोट कर दिया जाए. एक हमारा सफाई कर्मचारी संतराम जिनका देहांत लगभग 4 महीने से ऊपर हो गया है और प्रशासन ने के इसका कैस बनाकर अभी तक मुख्यालय नहीं भेजा है जो की काफी शर्मनाक है संस्था इसके घोर निंदा करती है. जो भी कोई भारी व्यक्ति बिना अनुमति के कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहा है उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. जो कर्मचारी जिमखाना क्लब में नौकरी करता है और हुड्डा स्टाफ कॉलोनी में मकान में रह रहे हैं वह कच्चे कर्मचारी भी सरकारी मकान में रह रहे हैं और जिसका हाउस रेंट भी नहीं कट रहा है विभाग का वित्तीय नुकसान हो रहा है उन्हें तुरंत हटाया जाए अशोक मलिक ने कहा है संपदा अधिकारी जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान दें अन्यथा संस्था कोई भी ठोस कदम उठा सकती है जिसकी जिम्मेदारी संपदा अधिकारी की होगी. बैठक में हवा सिंह वरिष्ठ उप प्रधान सतीश कुमार उप प्रधान मनोज कुमार ब्रांच प्रधान मनोज कुमार उप प्रधान अनिल कुमार इत्यादि ने भाग लिया
No comments :