HEADLINES


More

दीपावली उत्सव सुरजकुण्ड ’मेला’ की सुरक्षा रहेगी चाक- चौबंद, करीब 1000 पुलिसकर्मी रहेगे तैनात

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 2 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- जैसा की विदित है कि इस वर्ष दीपावली उत्सव सुरजकुण्ड ’मेला’ की शुरुआत की गई है। जो मेला सूरजकुंड मेले (03 नवम्बर से 10 नवम्बर) तक चलेगा। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर दीपावली उत्सव सुरजकुण्ड मेला की सुरक्षा में करीब 1000 पुलिसकर्मियो की ड्युटिया लगाई है। मेले के नोडल अधिकारी डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन होगे। आंतिरिक सुरक्षा के लिए करीब 5 एसीपी और 20 इंस्पेक्टर को सुपरविजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दीपावली उत्सव सूरजकुंड मेले (03 नवम्बर से 10 नवम्बर) में आने वाले दर्शकों के लिए 2 पार्किंग लगाई गई है। मेले में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए करीब 100 पुलिसकर्मी की ड्युटी लगाई गई है। इसके साथ ही मेले में वीकेंड पर तीन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। मेले में 24 घंटे बम डिस्पोजल टीम मौजूद रहेगी। मेले में सुरक्षा की दृष्टी से दूरबीन ड्युटी के लिए 4 टीम लगई गई है। मेले में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ब्लैक कमांडो की 2 टीम सभी सीआईए की टीम की सिविल में ड्युटी लगाई गई है। महिला सुरक्षा के लिए करीब 100 महिला पुलिसकर्मी की ड्युटी लगाई गई है। मेले की सुरक्षा के लिए 10 नाके, फायर ब्रिगेड 3 एम्बुलेंस 4 की ड्युटी लगाई गई है। लोगों की सुरक्षा में खोया पाया केन्द्र, शिकायत केन्द्र और पुलिस कन्ट्रोल रुम बनाया गया है। डीएफएमडी और एक्स-रे बैगर मशीन लगाई गई है। मेले में टिकट बुकिंग के दौरान ही दर्शकों को पार्किंग स्थल की जानकारी भी मिलेगी।

पत्रकारो के लिए अलग से पार्किंग और बैठने की व्यवस्था रहेगी। 

मेले में करीब 300 स्टॉल होगी वा करीब 50 खाने की स्टॉल होगी। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी इंस्पेक्टर स्थर का अधिकरी रहेगा। प्रत्येक रोस्टर के एसीपी सुपरवाईजर अधिकारी होगे। मेले में आम पब्लिक का प्रवेश 10.30 बजे से शाम 7.00 बजे तक रहेगी। मेले की सुरक्षा में पुलिसकर्मियो की 3 शिफ्टों में ड्युटिया लगेगी। मेले में चौपाल के लिए अतिरिक्त ड्युटिया लगाई जाएगी। 

मेले में सुरक्षा के लिए करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेगें। मेले में एसीपी अधिकारी को सुपरविजन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को अवगत कराते हुए सुरक्षा के निर्देश दिए। मेला परिसर के अन्दर व बहार चिन्हित स्थानों पर पुलिस की बैरिकेडिंग होगी।

No comments :

Leave a Reply