//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी
मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मोहित, प्रांजल और शिवकेश का नाम शामिल है। गिरफ्तार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शहाजहांपुर के रहने वाले है। आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी मोहित और प्रांजल को सेक्टर-3 एरिया से काबू किया है। आरोपियो से तलाशी लेने पर 1 किलो 960 ग्राम चरस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चरस को अपने शिवकेश से मंगाया था। जिसके लिए आरोपी ने 20 हजार रुपए की बात हुई थी। जिसके लिए 1000/-रु दिए थे। आरोपी शिवकेश को बीपीटीपी सेक्टर-77 फ्लेट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिवकेश अपने गांव में रेहडी लगना का काम करता है। अन्य दोनों आरोपी फरीदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते है। तीनों आरोपियो ने कम समय में अधिक पैसे कमाने के लिए अवैध नशा तस्करी का काम शुरु किया था। तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :