HEADLINES


More

राकेश उर्फ रक्कू चौथी बार सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर के प्रधान चुने गए

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 15 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,  15 अक्टूबर। सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर तिकोना पार्क बस स्टैण्ड के आज सम्पन्न हुए चुनावों में  राकेश कुमार उर्फ रक्कू चौथी बार प्रधान चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी अमित कुमार को तीन मतों के अन्तर से पराजित किया।

जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए ग

ए रिटार्निंग अफसर सुबोध नागपाल, प्रशासक संतपाल, ओब्जवर के रूप में राजीव गुप्ता, सहायक रविन्द्र चावला, सतबीर दहिया के नेतृत्व में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।

विजयी घोषित हुए पदाधिकारियों को रिटार्निंग अफसर सुबोध नागपाल, प्रशासक संतपाल, ओब्जवर के रूप में राजीव गुप्ता ने विजयी पत्र सौंपा।
सुबोध नागपाल व संतपाल के अनुसार प्रधान पद के लिए कुल 78 मत पड़े जिनमें राकेश दिवाकर को 39, अमित कुमार को 36 तथा तीन वोट रद्द हुए। वाइस प्रैंसीडेंट पद के लिए 78 जिनमें से संजय कुमार को 48, दीपक कुमार  को 26 मत मिले तथा चार मत रद्द हुए। सचिव पद के लिए 78 मत डाले गए जिनमें से अमित को 38 तथा गौरी शंकर को 36 मत प्राप्त हुए जिसमें 4 मत रद्द हुए।
इसके अलावा जरनल सैकेट्री रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, दलपति सागर, वाइस दलपति संजय कुमार को चुना गया। इन पदों के लिए मतदान नहीं हुए थे।

No comments :

Leave a Reply