//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 11 अक्टूबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा मीडिया छात्रों के लिए 'फेक न्यूज़ व फैक्ट चेकिंग' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संचालन गूगल न्यूज इनि
शिएटिव के इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क की ट्रेनर डॉ. अर्चना कुमारी ने किया। कार्यशाला की शुरुआत विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के स्वागत भाषण से हुई। साथ ही, अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
शिएटिव के इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क की ट्रेनर डॉ. अर्चना कुमारी ने किया। कार्यशाला की शुरुआत विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के स्वागत भाषण से हुई। साथ ही, अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता, डॉ. अर्चना कुमारी ने शुरुआत में छात्रों को अलग -अलग उदाहरणों के साथ 'फेक न्यूज़ व फैक्ट चेकिंग' की अवधारणा से परिचित कराया। उन्होंने मास्टर क्लास को दो स्तरों में वितरित किया, जिसमें पहले स्तर पर यह समझने के लिए आवश्यक बुनियादी उपकरण और जानकारी थी कि किसी व्यक्ति को नकली समाचार के टुकड़े की पहचान कैसे करनी चाहिए। इसके बाद, दूसरे स्तर में, उन्होंने छात्रों को प्राप्त जानकारी को चेक करने के लिए नई तकनीकों के साथ विभिन्न देशों के तथ्य-जाँच के अंतर्राष्ट्रीय टूल्स से परिचित कराया।
मास्टर क्लास एक इंटरैक्टिव सत्र था जिसमें छात्रों और विशेषज्ञों ने अपने सभी संदेहों को दूर करने के लिए बीच-बीच में प्रश्नोत्तरी की। कार्यक्रम की संयोजक विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनिया हुडा रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने आज के समय के प्रासंगिक विषय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने के लिये विभाग के प्रयास की सराहना की और छात्रों को बधाई दी
No comments :