फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, फरीदाबाद के उपनिदेशक डॉ. विरेंद्र सहरावत ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में विशेषकर अमावस्या को पितरों के लिए गायों को गौ ग्रास दिया जाता है, लेकिन काफी लोग अज्ञानता में गायों को अध पक्का व तला हुआ खाद्य पदार्थ जैसे कि पुरी, हलवा इत्यादि खिलाते है। जिससे खाकर गोवंश में अफारा बन जाता है और गायों में एसिडोसिस बन जाता है। जिसके कारण गायों के खून में अधिक एसिड हो जाता है। इस स्थिति में उपचार न मिलने के कारण गोवंश की अकाल मृत्यु हो सकती है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि अमावस्या व आगे भी सड़कों पर घूमने वाली बेसहारा गौवंश व गौशाला/ घरों में रहने वाली गायों को अध -पक्का और तली हुई खाद्य सामग्री की बजाय हरा चारा व गुड़ खिलाएं। जिससे पितरों को खुश करने के लिए आपको दिया गया गौ ग्रास गायों की अकाल मृत्यु का कारण न बने। उन्होंने गौशाला संचालकों से भी अपील की वे लोगों को इस विषय पर अधिक से अधिक जागरूक करें।
No comments :