हरियाणा हिंद मजदूर सभा और स्टील मेटल वर्क्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के प्रधान एस डी त्यागी आईएलओ के डायरेक्टर संतोष साक्षी और उनके साथियों के साथ शिप डिस्मेंटल एरिया गुजरात (जहां पर पानी के जहाजों की डिस्मेंटलीग होती हैं)वर्किंग कंडीशन का जायजा लेने गए ताकि वहां चेक किया जा सके कि वहां काम करने वाले वर्करो के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधा है या नहीं है साथियों जब हम इंटरनेशनल लेवल की बात करते हैं तो हमें अपने वर्करो के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं की भी जरूरत होती है आईएलओ अन्य सुविधाओं के बारे में पूरे विश्व में जाकर मल्टीनेशनल कंपनियों के बारे में बताती है श्री त्यागी जी ने आईएलओ के डायरेक्टर को वहां के मजदूरों की समस्याओं और सुविधाओं के बारे में वर्करो के बीच में ही आईएलओ डायरेक्टर को जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं कि हमारे कामगारों को भी इंटरनेशनल लेवल की सुविधा ही मिलेंगी। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को भी इंटरनेरनेशल कम्पनी मे सभी सुविधाओं मिले।
स्टील मेटल वर्क्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के प्रधान एस डी त्यागी ने शिप डिस्मेंटल एरिया गुजरात वर्किंग कंडीशन का जायजा लिया
Posted by :
pramod goyal
on :
Tuesday 10 October 2023
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :