HEADLINES


More

छात्रों को साइबर अपराध से सुरक्षा, बाल अपराध तथा नशे से होने वाली हानि के बारे में किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Monday 30 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी पीएसआई नीरज की टीम पुलिस सेक्टर-21 डी ने सरकारी स्कूल में छात्रों को साइबर सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में व नशे से होने वाली हानि के संबंध में जागरुक किया

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया

कि साइबर अपराध से बचने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके तथा विभिन्न स्थानों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों तथा नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस चौकी 21 डी की टीम ने सरकारी स्कूल में उपस्थित छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए अपना एटीएम कार्ड नंबर बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड जैसी गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करने के बारे में जानकारी प्रदान की। नशा मुक्त हरियाणा के तहत चल रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी प्रभारी नीरज कुमार ने नशा से होने वाले दुषप्रभाव, नशा से होने वाली हानि के बारे जागरुक किया गया छात्रों को डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। इसके साथ ही छात्रों को नशा ने करने की शपथ दिलाई गई और जागरूकता अभियान का समापन किया गया जिसपर सभी छात्रों ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply