HEADLINES


More

गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का होता है सर्वांगीण विकास: रेनू भाटिया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 17 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 17 अक्तूबर। हरियाणा बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में मानन्द महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ श्रीमति रेनू भाटिया अध्यक्ष हरियाणा राज्य महिला आयोग ने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।

श्रीमति रेनू भाटिया ने इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंच पर आना ही आत्मविश्वास की बात है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा लंबे समय तक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई है।और इसके अनुरूप विद्यार्थियों द्वारा जो प्रतियोगिताएं दी गई है। वह काफी सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी जा रही है। उससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होने एक बार फिर सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित:-

 इस मौके पर बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एकल नृत्य 1,2,3 व 4 ग्रुपबेस्ट ड्रामेबाज 1 और 2 ग्रुप स्केचिंग ऑन दा स्पॉट 2,3 व 4 ग्रुपहस्त लेखन अंगेजी व हिंदी 1और 2 ग्रुप का अवलोकन किया। उन्होने विद्यार्थियों द्वारा जो आकृति बनाई जा रही थीउसको देखा और सम्बन्धित प्रतिभागी से उस बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद् अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक चलेंगी। मंच संचालन श्री देवेंद्र गोड़ ,डॉ बाँके बिहारीसंजय मिश्रारविकांत ने किया।


No comments :

Leave a Reply