HEADLINES


More

युवा आगाज ने प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 19 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 प्रदेश भर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पवार ने जिला फरीदाबाद अतिरिक्त उपायुक्त श्री आनंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा तथा प्रदेश सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की। संगठन संयोजक जसवंत पवार ने


कहा कि युवा आगाज लगातार छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग करता रहा है 2014 से लेकर 2017 के युवा आगाज के संघर्ष के कारण ही 1996 से बंद पड़े छात्र संघ चुनाव 2018 में बहाल किए गए और हरियाणा सरकार ने 2018 में अप्रत्यक्ष रूप छात्र संघ चुनाव कराए

उसके बाद कोरोना जैसी महामारी की वजह से छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके थे लेकिन अब स्थिति पहले जैसी सामान्य हो गई है | इसलिए हरियाणा  के अंदर छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने चाहिए
 नेहरू कॉलेज छात्र नेता बलजीत ने बताया  कि प्रदेश में छात्रों की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है जिसके चलते कई वर्षों से छात्र आंदोलन की राह पर हैं। अगर छात्र संघ चुनाव बहाल होंगे तो छात्रों को उनके प्रतिनिधि मिलेंगे जो उनकी आवाज को उठाने का काम करेंगे |
 जिला अध्यक्ष छात्र नेत्री तरुणा ने कहा  कि लोकतंत्र में मताधिकार सभी को है फिर विद्यार्थियों से मत का अधिकार छीनना  लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हुए तो युवा आगाज अपना प्रदर्शन तेज करेगा
इस मौके पर डिप्टी, सिमरन ,साक्षी ,बलजीत , तरुणा, सपना ,डोली,दीपक शाक्य, रॉबिन गुप्ता, मुकुल,हेमू,हेमंत कुमार   सुनील सैनी,दीपा,गौतम नागर,राहुल पवार ,हर्ष चौधरी,भरत, खुशबू , नंदनी ,कंचन यादव, प्रीति चौधरी मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply