HEADLINES


More

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही

Posted by : pramod goyal on : Friday, 13 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 13 अक्टूबर विधानसभा में नई नीति बनाकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों का दर्जा देने, पंचायत के बजाय ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को बीडीपीओ के पे रोल में रखने ,मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्य को अनुदान पूर्वक अनुग्रह नीति के तहत नौकरी देने, ठेकेदारी प्रथा के तहत लगाए गए डोर टू डोर के कर्मचा


रियों को विभाग के पे रोल पर रखने और उनको पहले से कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन और भत्ते देने सहित, अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही।  आज शुक्रवार को  हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सेक्टर 12 में रैली निकाली। यह रैली लघु सचिवालय के सामने से  होकर ज्यूडिशल कंपलेक्स से होते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर से निकली गई। रैली का नेतृत्व  प्रधान महेंद्र माढोतिया ने  किया जबकि संचालन जिला सचिव दिनेश पाली कर रहे  थे। रैली में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करो, 26000 रुपया न्यूनतम वेतन देना होगा के नारे लग रहे थे। प्रदर्शनकारियों को  सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने‌ संबोधित किया । उन्होंने बताया कि सरकार हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों पर संवेदनहीन है। अपने 16 सूत्री मांग पत्र को लागू करवाने के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने खंड स्तर से लेकर चंडीगढ़ सचिवालय तक विरोध कार्यवाही की। लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक संदेश प्राप्त नहीं हुआ। जबकि 23 जनवरी की बैठक वार्ता में वेतन में 3% बढ़ोतरी₹100 मासिक धुलाई भत्ता तथा 2000 रुपया सालाना काम के औजारों का भत्ता देने पर सहमति बनी थी लेकिन अभी तक इसके भी पत्र जारी नहीं किए हैं। यूनियन ने ग्रामीण सफाई कर्मियों को विशेष श्रेणी का दर्जा देकर आवास की गारंटी की मांग की थी‌ क्योंकि बहुत सारे कर्मचारीयों के पास अपने मकान नहीं है। इसलिए उन्हें गांव में 100-100 गज के प्लॉट तथा मकान निर्माण के लिए उचित अनुदान का प्रबंध करने की मांग भी यूनियन ने उठाई थी इस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यूनियन ने 15 अक्टूबर को नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर रोहतक में होने वाली रैली में भी भाग लेने का निर्णय लिया।  यह निर्णय राज्य कमेटी की बैठक में हुआ था ।  आज की हड़ताली सभा को राजू प्रधान तिगांव, मनोज हंस ‌प्रधान बल्लभगढ़ नरेश प्रधान फरीदाबाद के अलावा ओमप्रकाश , धर्मेंद्र, आदि  ने भी संबोधित किया।


No comments :

Leave a Reply