HEADLINES


More

पात्र वोटर कैंडिडेटों को वोटर लिस्ट से जोड़ने का लिए विशेष कैम्पों का आयोजन: डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Monday 9 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 9 अक्टूबर। डीसी एव जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल अमित मान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पात्र अपंजीकृत व्यक्तियों तथा विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव से पहले मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फरीदाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में उक्त पात्र अपंजीकृत कैंडिडेटों के वोटर कार्ड बनाए जाएँगे।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी दिनांक 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 89 फरीदाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वहां के बीएलओ तथा सुपरवाइजर की अध्यक्षता में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल अमित मान ने सभी अपंजीकृत पात्र कैंडिडेटों विशेष कर युवाओं व महिलाओं से अपील की है कि वे अपने आप को वोटर लिस्ट में पंजीकृत करवाएं तथा अपना वोटर कार्ड ज़रूर बनवाएं।

इन स्थानों पर किया जाएगा कैम्पों का आयोजन:-

मतदान केंद्र नंबर 1 से 7 के कैंडिडेटों के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूलसंत नगर एनआईटी फरीदाबादमहावीर स्कूलसंत नगर फरीदाबाद तथा मॉडर्न सनशाइन पब्लिक स्कूलसरपंच कॉलोनी मेंमतदान केंद्र नंबर 8 व 9 के कैंडिडेटों के लिए विश्वकर्मा समितिए.सी  नगरनीलम बाटा रोड फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 10 से 11 के लिए वैश्य धर्मशाला-23, नीलम बाटा रोड फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 12 से 14 के कैंडिडेटों के लिए पुराना सामुदायिक भवननजदीक डिलाइट होटल ए.सी नगर मेंमतदान केंद्र नंबर 15 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाल विद्या निकेतन मिडिल स्कूलरामनगर मेंमतदान केंद्र नंबर 16 के लिए पुराने सामुदायिक भवन नजदीक डिलाइट होटल ए.सी नगर मेंमतदान केंद्र नंबर 17 से 18 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाल विद्या निकेतन मिडिल स्कूल रामनगर मेंमतदान केंद्र नंबर 19 से 21 के लिए अपारैल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसलिंग कार्यालय प्लॉट नंबर 21 फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 22 के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल मिल हार्ड इंदिरा नगर नजदीक बाटा रेलवे स्टेशनएनआईटी फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 28 के पात्र कैंडिडेटों के लिए वाईएमसीए इंजीनियरिंग कॉलेज फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 89 व 90 के पात्र कैंडिडेट के लिए सैनी धर्मशाला पुरानी चुंगी के पास फरीदाबाद शहर मेंमतदान केंद्र नंबर 147, 148 व 149 के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर-15 ए फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 150, 151 व 152 के लिए नए सामुदायिक भवन अजरौंदा मेंमतदान केंद्र नंबर 208, 209, 210 व 211 के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल प्रेम नगरसिही फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 212, 213, 214, 215, 216, 217 व 218 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयसिही फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 219 के लिए अनुसूचित जाति चौपालसिही फरीदाबाद मेंमतदान केंद्र नंबर 220, 212, 222, 223 व 224 के लिए कार्मेल कान्वेंट स्कूल सेक्टर-7, सिही फरीदाबाद में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply