HEADLINES


More

नाबालिक के साथ दुष्कर्म की वारदात मुकदमे में पुलिस ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Sunday 22 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा जघन्य अपराधों में अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश व एसीपी मुजेसर सुधीर तनेजा के मार्गदर्शन में सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप कुमार व उनकी टीम ने दुष्कर्म तथा पोक्सो एक्ट के मुकदमे में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले पुलिस ने इस मामले में प


लवल के रहने वाले आरोपी केशव को गिरफ्तार किया था।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ब्रह्मजीत है जो पलवल जिले का रहने वाला है। आरोपी पलवल में अपने साथी आरोपी केशव के साथ कपड़े की दुकान पर सेल्समैन का काम था परंतु वह वहां से काम छोड़कर चला गया था। 18 अक्टूबर को सेक्टर 58 थाने में पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 16 वर्षीय पीड़ित लड़की ने बताया कि जुलाई 2023 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर केशव के साथ हुई थी जो पलवल का रहने वाला है। दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत करते थे। इसके पश्चात आरोपी केशव ने अपने दोस्त ब्रह्मजीत की दोस्ती पीड़ित लड़की के मामा की लड़की(18) के साथ करवा दी और वह दोनों भी इंस्टाग्राम पर बात करने लगे। 9 अक्टूबर को सुबह करीब 10:00 बजे आरोपियों ने फोन करके दोनों लड़कियों को फरीदाबाद के समयपुर में स्थित पवन अस्पताल के पास बुलाया जहां पर वह दोनों लड़के मिले। ब्रह्मजीत बताया कि आज केशव का जन्मदिन है और इसके पश्चात चारों लड़के लड़की घूमने चले गए। इसके पश्चात आरोपी केशव तथा ब्रह्मजीत दोनों लड़कियों को पलवल ले गए जहां उन्होंने आलापुर फ्लाईओवर के पास ओयो होटल में लेजाकर अलग अलग कमरों में दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी केशव को कल गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर सोहना टी पॉइंट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ब्रह्मजीत पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी जिन्होंने सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को केली बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ करने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply