//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने योजना के तहत अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने दोस्त की गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कुलदीप उर्फ कुल्लू है। आरोपी फरीदाबाद के गाँव चंदावली का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने थाना खेड़ी पुल के पीओ के मामले में सेक्टर 12 के एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा वर्ष 2018 में स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट बदलकर चलते हुए काबू किया था। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था। आरोपी ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने दोस्त की गाड़ी के नंबर लगा रखे थे। इस संबंध में थाना खेड़ी पुल में योजना के तहत धोखाधड़ी करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था। जो काफी दिनों से लगातार अदालत में अनुपस्थित चल रहा था जिसको माननीय अदालत द्वारा 8 अगस्त 2023 को पीओ घोषित किया था। आरोपी पर पूर्व में धोखाधड़ी, लड़ाई झगड़े, अवैध हथियार और अवैध नशा तस्करी के 6 मामले फरीदाबाद में दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :