HEADLINES


More

वायु गुणवत्ता को लेकर बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली:  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर एक बैठक बुलाई थी. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर हुई अहम बैठक में बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे. पर्यावरण सचिव और डिविजनल कमिश्नर जैसे बेहद अहम अधिकारी बैठक सेनदारद रहे. इसके साथ ही PWD सचिव भी बैठक में नहीं पहुंचे.

GRAP-2 के नियम को सख्ती से लागू करने के लिए बैठक
बता दें कि ये बैठक चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के दूसरे चरण(GRAP-2) के नियम को सख्ती से लागू करने के लिए  बुलाई गई थी. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने पर GRAP-2 लागू किया था. 

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंचा
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने और वायु की गति धीमी होने की वजह से दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. दिल्ली के अंदर GRAP 2 लागू किया गया. इसके नियम सख्ती से कैसे लागू किया जाए इसके लिए 28 विभागों की बैठक की. हमने आज मीटिंग में सभी विभागों के सेक्रेटरी को बुलाया था लेकिन एक भी विभाग के सेक्रेटरी शामिल नहीं हुए. शायद उनके लिए अभी प्रदूषण प्राथमिक मुद्दा नहीं बना है. जो अधिकारी आए थे उन्हें कुछ अपडेट नहीं था. मुख्य सचिव से अपील है कि अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करें.


No comments :

Leave a Reply