//# Adsense Code Here #//
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली। प्रिंसिपल मैडम डॉ. रुचिरा खुल्लर और प्रभारी श्रीमती चारू मिद्धा के मार्गदर्शन में महिला सेल ने छात्राओं को "हेयर डू" सिखाने के लिए 12/10/23 को श्रीजा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से "हेयर डू वर्कशॉप" का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसका उद्देश्य
उन्हें अपने स्टार्ट अप और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उत्सुकता से भाग लिया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में निम्न स्टाफ़ सदस्याओ का भरपूर सहयोग मिला। ऋचा बंसल (कंप्यूटर विभाग), डॉ. पायल शर्मा और श्रीमती (वाणिज्य विभाग), डॉ. नीतू सोरोत (भौतिकी विभाग), श्रीमती। निशा तेवतिया (रसायन विज्ञान विभाग) श्रीमती रेनू यादव (अर्थशास्त्र विभाग)। मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अंशु नैय्यर मैम और डॉ. सुप्रिया मैम महिला सेल की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और समर्थन किया।
No comments :