//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 30 अक्टूबर 2023 को हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 सर्कल कमेटी फरीदाबाद की कार्यकारिणी बैठक एचएसवीपी कार्यालय परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद में दोपहर 2:00 बजे बाद संपन्न हुई।
सभा में सर्कल चेयर
मैन अशोक मलिक तथा सर्कल प्रधान श्री अमरजीत कटारिया ने बताया कि, आज दोपहर2बजे हमारी यूनियन का सिस्ट मडल स्थानीय संपदा अधिकारी श्री सिद्धार्थ दहिया जी से अपनी मांगों को लेकर मिला ।
मैन अशोक मलिक तथा सर्कल प्रधान श्री अमरजीत कटारिया ने बताया कि, आज दोपहर2बजे हमारी यूनियन का सिस्ट मडल स्थानीय संपदा अधिकारी श्री सिद्धार्थ दहिया जी से अपनी मांगों को लेकर मिला ।
संपदा अधिकारी श्री सिद्धार्थ दहिया जी ने पहली मांग हमारी यूनियन का कार्यालय अलर्ट करने ही मानी है ।और दूसरी मांग श्री अशोक कुमार मलिक को वर्क सुपरवाइजर प्रमोट करने के लिए प्रशासक मैडम को प्रमोशन की सिफारिश काकेस भेजने का वादा किया है। तीसरी मांग यह मानी है कि, कच्चे सफाई कर्मचारी के हित का ख्याल रखा जाएगा, और उनको कौशल रोजगार निगम में भेजने के लिए मान्य मैडम प्रशासक को केस बनाकर भेज दिया जाएगा। आदि इन सब मांगों को 10 दिन के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
संपदा अधिकारी महोदय से हमारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर. के. नागर ने भी मीटिंग के दौरान मोबाइल फोन से बातचीत की और मांगे मानने के लिए संपदा अधिकारी का धन्यवाद किया। आर.के नागर ने बताया कि, यदि संपदा अधिकारी 10 दिन के अंदर सभी मांगों को लागू करते हैं तो, 10 दिन के बाद किसी वर्किंग डे में संपदा अधिकारी को यूनियन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यदि आश्वासन पूरा नहीं किया तो दिवाली के बाद 13 नवंबर से इनके विरुद्ध धरना प्रदर्शन और घेराव प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।
आज की बैठक और संपदा अधिकारी से मिलने वाले शिषट मंडल में शामिल सर्व श्री-- अशोक मलिक, श्री अमरजीत कटारिया, श्री सतीश कुमार, हवा सिंह श्री मनोज कुमार, धर्मवीर वैष्णव, राजेशठाकुर ने भाग लिया।
No comments :