HEADLINES


More

सरकार ने पासपोर्ट सेवा केंद्रों का दायरा बढ़ाया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 परदेस जाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पासपोर्ट के लिए आवेदकों और प्रतीक्षारत लोगों की संख्या लगातार बढ़ने के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने कई पासपोर्ट सेवा केंद्रों में काम का दायरा बढ़ा दिया है। भिवानी, सिरसा, हिसार, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, करनाल, पानीपत और चंडीगढ़ के पासपोर्ट सेवा केंद्र में सामान्य और तत्काल पासपोर्ट के लिए फाइल जमा कराने के लिए स्लॉट बुकिंग उपलब्धता अब 1000 तक बढ़ा दी गई है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन होने के बावजूद पासपोर्ट बनने में देरी और कार्यालय की दूरी ज्यादा होने की वजह से चरखी दादरी और फतेहाबाद जिले के लोगों ने भी जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग उठाई है।

विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक भिवानी, सिरसा, हिसार, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, करनाल, पानीपत और चंडीगढ़ में जुलाई 2023 में रोज करीब 2000 पासपोर्ट बनाए जाते थे, वहीं, अब इसकी संख्या करीब 3000 हो गई है। फिर भी हिसार, सिरसा, पानीपत, कैथल और करनाल में पासपोर्ट के लिए बुलावे की तारीख 2024 के जनवरी महीने में मिल रही है।

इसलिए कई लोगों को चंडीगढ़ और अंबाला का रुख करना पड़ता था। चंडीगढ़ में चार पासपोर्ट सेवा केंद्र होने की वजह से यह सेवा अपेक्षाकृत जल्दी मिल जाती है। सिरसा, भिवानी, यमुनानगर में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की तारीख भी एक महीने के बाद की दी जा रही है जबकि चंडीगढ़, अंबाला में पुलिस की ओर से यह प्रमाणपत्र अपेक्षाकृत जल्दी दिया जा रहा है।


No comments :

Leave a Reply