HEADLINES


More

बाजार से सामान खरीदते समय गुणवत्ता मानकों का पूरा ध्यान रखे : एसडीएम परमजीत चहल

Posted by : pramod goyal on : Friday, 13 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। भारतीय मानक ब्यूरो के फरीदाबाद शाखा कार्यालय ने आज सेक्टर-12 सेंट्रल पार्क व्यू होटलफरीदाबाद में एक दिवसीय कार्यक्रम और स्टैंडर्ड्स क्लब के लिए मानक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल और प्रमुखभारतीय मानक ब्यूरो श्रीमती विभा रानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गयाl

इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कहा की हर वर्ष 14 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टैंडर्ड डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है उसके उपलक्ष्य में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में ज्यादा से ज्यादा इस बात का प्रचार किया जाए कि हमारे जो गुणवत्ता मानक जो तय किये हुए है उनका पूरी तरीके से पालन हो तथा प्रत्येक व्यक्ति इसके लिए जागरूक हो। हमारे आस पास ऐसे बहुत से व्यक्ति है को प्रचार कुछ करते है और समान बेचते कुछ और है जिन में स्वास्थ्य से सम्बंधिर चीजों के मानकों का पालना पूरी तरीके से नहीं होता। जब तक हम में जागरूकता नहीं आएगी तक तक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति गलत समान बेचते रहेंगे। ऐसे में मानकों का प्रचार प्रसार करना बेहद जरूरी है। हम कोई भी समान बाजार से खरीदते है तो हमें आईएसआई मार्क की अवश्य जांच करनी चाहिए।

कार्यक्रम में फरीदाबाद और पलवल जिले के 24 स्कूल के विद्यार्थी और मेन्टर मौजूद थे। कुछ स्कूल के प्रधानाचार्य भी मौजूद थेकार्यक्रम के दौरान विद्या निकेतन स्कूलफरीदाबाद ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया गया।  इसके पश्चात उपजिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद सतीश चौधरी ने आईएस आई मार्क के महत्व और उपयोगिता के विषय में जानकारी दीइसके उपरांत बीआईएस मानक क्लब के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया|

इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरोफरीदाबाद के सहायक निदेशक श्रीमती विभा रानीप्रमुख ने मान की करणउत्पाद प्रमाणनअनिवार्य उत्पादहॉलमार्किंग और सीआरएस योजना जैसी बीआईएस गतिविधियों एवं बी आई एस केयर एप पर जानकारी प्रदान की।  भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री राहुल वर्मा ने क्वालिटी और स्टैंडर्ड्स के बारे में जानकारी दीइस कार्यक्रम के दौरान दो प्रतियोगिताएँ जैसे निबंध लेखन और पोस्टर मे किंग आयोजित की गयी थीं|  इस कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण छात्र भागीदारी के साथशीर्ष पांच स्थानों के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरणसांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया।


No comments :

Leave a Reply