//# Adsense Code Here #//
हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी आईएएस जयवीर आर्य को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से आर्य को 1 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी मनीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पांच लाख की रिश्वत मामले में बुधवार को जयवीर आर्य को गिरफ्तार किया था। ब्यूरो ने तीन लाख रुपये भी बरामद किए थे। आर्य ने महिला अधिकारी की ट्रांसफर करवाने की एवज में पैसे मांगे थे।
हरियाणा वेयर हाउसिंग की डीएम (जिला प्रबंधक) को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है। एसीबी ने चेन बनाते हुए बुधवार शाम तक एक-एक करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि हाउसिंग कारपोरेशन के दो अन्य अधिकारियों के फरार होने की सूचना है। गिरफ्तार आरोपियों में आईएएस जयवीर आर्य, आर्य के स्टाफ का सदस्य और दलाल है। एसीबी की करनाल यूनिट के एक अधिकारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
No comments :