//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 19 अक्टूबर ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार के सैकड़ो ग्रामीण सफाई कर्मचारी सेक्टर 12 में धरना स्थल पर एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय के सामने गए। यहां पर जमकर नारेबाजी
की। कर्मचारी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करो, न्यूनतम वेतन ₹26000 लागू करो, सभी कर्मचारियों को बीडीपीओ के रोल पर रखने के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान महेंद्र सिंह मंढोतिया ने किया। जबकि कार्रवाई का संचालन जिला सचिव दिनेश पाली कर रहे थे। इस मौके पर यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम, सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, सीटू के जॉइंट सेक्रेटरी वीरेंद्र पाल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी 16 सूत्री मांगों को लागू करवाने के 10 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं। हड़ताल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस हड़ताल में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले भी शामिल हो गए हैं। लेकिन हरियाणा सरकार के अतिरिक्त प्रधान सचिव पंचायत एवं विकास विभाग के साथ वार्तालाप होने के बाद भी सरकार मांगों को लागू करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए सरकार की हठधर्मिता के विरोध में अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारीयों ने 23 अक्टूबर तक हड़ताल को बढ़ा दिया हैं । प्रदेश के सभी गांवों में सफाई करने और कूड़ा उठाने का काम बिल्कुल ठप्प पड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जबकि आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए अलग से बजट जारी नहीं करती है। परिणाम स्वरुप ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को बीडीपीओ पर निर्भर रहना पड़ता है । ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को काम करने के लिए पंचायतों के द्वारा औजार भी नहीं दिए जाते हैं। जिससे उनके काम की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है ।बीमार होने पर पैनल के अस्पतालों में इलाज नहीं होता है। इनको किसी प्रकार की अग्रिम राशि नहीं मिलती। और न हीं अनाज खरीदने के लिए सरकार से धनराशि मिलती है। आज के प्रदर्शन को नरेश , राजू तिगांव, मनोज नरियला, राजू नरावली, महेंद्र मंढोतिया, धर्मेंद्र, श्यामवती, बीना, राजवती, राजन, मोखला देवी, मनोज हंस, बलेश कुमारी, ओमप्रकाश , सुनील पारछा , विनीत, आदि ने भी संबोधित किया।
No comments :