//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड प्रभारी की टीम पुलिस चौकी दयालबाग ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्ता
र किया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कारण है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव महरेरा का तथा हाल में फरीदाबाद की शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर कॉलोनी में रहता है। पुलिस चौकी दयालबाग इंचार्ज तरुण चौहान की टीम सब इंस्पेक्टर भीम सिंह और सिपाही नवीन कुमार ने गस्त के दौरान आरोपी को पोल फैक्ट्री दयालबाग से चोरी की मोटरसाइकिल सीटी 100 सहित काबू किया है। जिसका चोरी का मामला थाना सूरजकुंड में दर्ज है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को दयालबाग के एरिया केनरा बैंक के पास से चोरी किया था। आरोपी मोटरसाइकिल को बेचना चाहता था। आरोपी पर चोरी का पहला भी मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी अभी 8 सितंबर को जेल से जमानत पर आया था। आरोपी नशा करने का आदी है नशा की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :