HEADLINES


More

नेहरू काॅलेज में सात दिवसीय मतदान पंजीकरण शिविर किया गया शुभारम्भ

Posted by : pramod goyal on : Monday, 9 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पंडित जवाहरलाल नेहरू काॅलेज की प्राचार्या डॉ0 रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में आज दिनांक 09 अक्टूबर 2023 से सात दिवसीय मतदान पंजीकरण शिविर का शुभाम्भ किया गया। जिसका संचालन डाॅ0 अन्शू भट्ट न किया। महाविद्यालय के सैकडों विद्याथियों ने बढ-चढ


कर भाग लिया। प्राचार्या डाॅ0 रूचिरा खुल्लर व डाॅ0 सबीना सिंह एसो0 प्रो0 ने शिविर का शुभारम्भ  करते हुए विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाया तथा विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिन विद्यार्थियों तथा परिवार के सदस्यों के अभी तक वोट नही बनी है ऐसे सभी विद्यार्थियो व अभिभवकों के महाविद्यालय में चलाए गए मतदान शिविर में अपना-अपना मतदान पंजीकरण प्रारूप-6 भरकर नोडल अधिकारी को जमा करवाए। महाविद्यालय में प्रांरम्भिक दिन 93 विद्यार्थियों ने प्रारूप-6 भरकर नोडल अधिकारी के पास जमा करवाया। महाविद्यालय द्वारा सभी फाॅर्म को निर्वाचन कार्यालय जमा करवा दिया गया है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉक्टर अंशु भट्ट एवं टीम श्री अशोक अहलावत श्री संजीव कुमार, श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती रजनी, श्रीमती कंचन जमीर, सुश्री सीता डागर एवं श्रीमती सुषमा आदि सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें। 

No comments :

Leave a Reply