HEADLINES


More

9 पुलिसकर्मियों को चुना ‘हीरो ऑफ द वीक’ प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 11 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने फरीदाबाद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन करने सहित कई अन्य कार्य को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय सेक्टर-21 सी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। 


पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस पहल से पुलिसकर्मी अपनी ड्युटी ईमानदारी और निष्पक्षता से करते हुए फरीदाबाद को अपराध से मुक्त करने में सहयोग कर रहे है। ‘हीरो ऑफ द वीक’ पहल को पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए शुरु किया गया है। इसी कड़ी में ड्यूटी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘हीरो ऑफ द वीक’ चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है. ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सुधारना और अच्छा बनाना। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के कार्यों का ही परिणाम है. इसके लिए पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार बहुत महत्व रखता है. हमारा व्यवहार समाज में हमारी छवि को प्रदर्शित करता है।

साइबर थाना एनआईटी में तैनात ASI नरेंद्र के द्वारा इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल करने के नाम पर फरीदाबाद के एनआईटी में रहने वाले महेन्द्र के साथ करीब 37 लाख रुपए का फ्रॉड किया था जिसमें साइबर टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो (प्रकाश चन्द(42),मनोज(38),विजय(38)) को राजस्थान से तथा आरोपी सुमित कुमार (40) को दिल्ली की गीता कॉलोनी से तथा आरोपी अनचल को दिल्ली के तिलक नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अनचल मुख्य आरोपी है जो एक कॉल सेन्टर का संचालक है। आरोपी सुमित कुमार एकाउंट खुलवाकर लाता है। आरोपी मनोज जिसका एकाउंट था। मनोज ने एकाउंट विजय के माध्य से भेजा था। 139000/-₹ बरामद कर मामले को सुलझाया है।

No comments :

Leave a Reply