//# Adsense Code Here #//
37 वें राष्ट्रीय खेल जो कि गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं इन खेलों में भाग लेने वाली 5 टीमों और ऑफिशियल को खेल वर्दी देकर ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुडगांव में सम्मानित किया गया। इस समारोह की
अध्यक्षता श्री सूरज पाल अम्मू वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा ओलंपिक संघ एवं डिप्टी सीडीएम राष्ट्रीय खेल गोवा (हरियाणा ओलंपिक संघ कमेटी) के द्वारा की गई। सूरज पाल अम्मू के द्वारा 21 अक्टूबर को शाम 3:00 बजे इन सभी को खेल वर्दी देकर सम्मानित किया गया।
रग्बी 15 खिलाडी, फैंसिंग के 31 खिलाडी, मलखम्ब 15 खिलाडी, माडर्न पैनटाथलोन 34, और शूटिंग के 39 खिलाडी शामिल हैं। यह खेल किट हरियाणा ओलंपिक संघ के सौजन्य से दी गई। सूरज पाल अम्मू के द्वारा सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई।इस दौरान हरियाणा ओलंपिक के कार्यकारी सदस्य कर्नल राजपाल आलुवालिया, सुनील भारद्वाज, मनोज छौंकर, डॉ.सवाती टंडन व दीपक बामल मौजूद रहे।
No comments :