HEADLINES


More

ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल अभियान के तहत ऑटो का यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 411 ऑटो के लगाए यूनिक कोड

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 11 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य व आईजी ट्रैफिक श्री हरदीप सिंह दून के आदेश पर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक एनआईटी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस टीम ने ऑटो का यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन नही कराने पर वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 411 ऑटो चालकों के यूनिक कोड लगाए है। अभी तक 1744 ऑटो चालको के यूनिक कोड लगाए जा चुके है। चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन, ओवर स्पीड, इत्यादि के चाला


न किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने ऑटो का यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन करने अभियान की शुरुआत की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत ऑटो चालको के ऑटो पर यूनिक कोड लगाने का अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान की चेकिंग के दौरान रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन तथा ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि में 2108 चालान जिनका जुर्माना लाख रुपए किए गए है। इस दौरान ऑटो चालको को यूनिक कोड लगवाने के लिए जागरुक कराया है। इसके साथ ही 1744 ऑटो चालको के ऑटो पर यूनिक कोड लगवए है। ऑटो चालको का यूनिक कोड जारी करने का मुख्य कारण महिला सुरक्षा था। इस अभियान में 1244 ई-चालान व 864 पोस्टल चालान किए है। इस दौरान वाहन चालको को समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव, नो-एंट्री में प्रवेश न करें। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि नो-एंट्री में प्रवेश की वजह से लोगो को जाम का सामना करना पडता है जिसके कारण कई बार दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं इसलिए बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।

No comments :

Leave a Reply