//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,26 अक्टूबर।
पुरानी पेंशन बहाली और ठेका कर्मियों की नियमितीकरण आदि सात सूत्री मांगों को लेकर 3 नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली चेतावनी रैली में जिले से हजारों कर्मचारी शामिल होंगे। यह फैसला बृहस्पतिवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला प्रधान करतार सिंह ने की। जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री द्वारा संचालित इस मीटिंग में बिजली, नगर निगम, रोड़वेज,पशु पालन,एचएसवीपी,जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी बी एड आर, टूरिज्म, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से तीन नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली कर्मचारी चेतावनी रैली में हजारों की संख्या में शामिल होने का फैसला लिया गया। रैली की मांगों को प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने के लिए 27 अक्टूबर से सभी विभागों में जन संपर्क अभियान तेज करने का फैसला लिया गया। अभियान के तहत सभी विभागीय संगठनों की मीटिंग और सभी विभागों में गेट मीटिंग की जाएगी। चेतावनी रैली का आह्वान अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, कनफरडेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स, स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन ने संयुक्त रूप से किया है। रैली में देशभर से लाखों कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है।
रैली की मांगें निम्नलिखित हैं -
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान करतार सिंह व सचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने बताया कि चेतावनी रैली की प्रमुख मांगों में पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली, दैनिक वेतनभोगी, कैज्युल, अनुबंध, डीसी रेट, आऊटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित करने, नियमित होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती से भर बेरोजगारों को रोजगार देने, आठवें पे कमीशन का गठन करने, 18 महीने के बकाया डीए - डीआर का भुगतान करने, ट्रेड यूनियन एवं लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने, नेशनल एजुकेशन पालिसी को वापस लेने,जन सेवाओं और पीएसयू के निजीकरण पर रोक लगाने और अनुग्रह पूर्वक रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाने, पेंशनर्स की 65, 70, 75 व 80 साल की उम्र में बेसिक पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करना आदि है।
बैठक में निम्नलिखित कर्मचारी नेता हाजिर थे:
जिला कार्यकारिणी की बैठक में अन्य के अलावा जिला वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर बालगुहेर, उप प्रधान जगदीश चन्द, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री,कोषाध्यक्ष मास्टर भीम सिंह, संगठन सचिव मुकेश बेनीवाल,सहसचिव जिलेसिंह , ब्लॉक तिगांव सचिव मनोज बालगुहेर, ब्लाक फरीदाबाद उप प्रधान कल्लूराम, ब्लॉक बड़खल के कार्यालय सचिव सोनू ,हुड्डा कर्मचारी संघ के सर्कल प्रधान ओमप्रकाश बघेल, मुकेश, अजीत,रविन्द्र आदि उपस्थित थे।
No comments :