HEADLINES


More

गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं खेलों में जिमनास्टिक्स की 27 सदस्यी टीम ने भाग लिया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 31 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 37 वें राष्ट्रीय खेल जो कि गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं इन खेलों में जिमनास्टिक्स की 27 सदस्यी टीम ने भाग लिया ।   हरियाणा की पुरुष आर्टिस्टिक टीम ने इतिहास बनाते हुए पहली बार टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टीम में खिलाड़ी योगेश्वर सिंह, साहिल यादव, गणेश, विपिन, रोहित, व प्रिंस


पाल है। हरियाणा कि आर्टिस्टिक पुरुष वर्ग में जिमनास्टिक्स खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आल अराउंड बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब अपने नाम किया व फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हॉरिजोंटल बार मे भी योगेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , पैरलल बार मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है।वही रिदमिक जिमनास्टिक्स में हरियाणा की टीम ने भी इतिहास बनाते हुए पहली बार टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । टीम मेंबर लाइफ अदलखा, ध्रुवी चौधरी, तेजस्विनी, व वर्षा है। कुमारी लाइफ अदलखा ने रिबन इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,आल अराउंड सेकंड बेस्ट जिम्नास्ट घोषित किया गया , क्लब्स इवेंट में द्वितीय स्थान, बाल इवेंट में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया है व  हूप इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिमनास्टिक्स की बेहतरीन उपलब्धी प्राप्त करने पर हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के प्रधान श्री सूरज पाल अम्मू जी के द्वारा पूरी टीम को  शुभकामनाये व अपना आशीर्वाद दिया है हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री पारस राम जी व उपाध्यक्ष राजकुमार राघव ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया व जीत की शुभकामनाएं दी। सूरज पाल अम्मू प्रधान हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन ने हरियाणा की खेल नीति की प्रसंशा की है। हरियकन के खिलाड़ियों ने 11 पदक हरियाणा के लिए जीते है इसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर, व 4 ब्रॉउनज़ मैडल है। हरियाणा टीम के साथ परस राम  रिटायर्ड खेल उपनिदेशक, संदीप कुमार सीनियर प्रशिक्षक, नवीन सैनी, कविता सैनी प्रशिक्षक व अभिषेक प्रशिक्षक सभी ने  जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य किया । अधिकारी खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को कैश अवार्ड में लाखों करोड़ों रुपये मिलते है, आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पालिसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नोकरी दी जा रही है

No comments :

Leave a Reply